पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिणाम माना जा रहा है पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) के विवाद का निपटारा का मामला। पिछले तीन-चार वर्षों से पीडीसीए में चल रहे विवाद का आज पूर्ण रूप से पटाक्षेप हो गया। पीडीसीए के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवरीय और सचिव अजय नारायण शर्मा समेत जिला संघ के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की अहम बैठक में बीसीए के अध्यक्ष रोकश कुमार तिवारी से पीडीसीए को प्राप्त दिशा-निर्देश के तहत जिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने व खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए पीडीसीए के पदाधिकारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए पुराने विवाद को एक झटके में आपसी मेल-मिलाप कर क्रिकेट संचालन का रास्ता आखिर खोज ही लिया। पीडीसीए द्वारा अंतर जिला क्रिकेट की टीम गठन के लिए कल बुधवार व गुरुवार को को चयन ट्रायल आयोजित किया गया है।
पीडीसीए के विवाद समाप्त होने पर सभी पदाधिकारियों ने बीसीए अध्यक्ष के प्रति आभार जताया है। बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) अमिकर दयाल, खिलाड़ी प्रतिनिधि (महिला) कविता राय समेत बीसीए के प्रवक्ता व अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने पीडीसीए के विवाद समाप्त कर नये तरीके से जिला क्रिकेट को पटरी पर लाने पर बधाई व शुभकामना दी है।