पटना। मंगलवार को भारत के उदयीमान स्टार क्रिकेटर ईशान किशन ने वशिष्ठ नारायण कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की जर्सी का अनावरण किया। ईशान किशन के साथ जर्सी लॉन्चिंग में बिहार के रणजी क्रिकेटर शशीम राठौर, केशव कुमार, बाबुल , कुमार मृदुल और समर कादरी भी शामिल थे।
विस्तृत जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने बताया है कि यह टूर्नामेंट दस दिसंबर से आयोजित होना था पर बीसीए अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कारण इसके आयोजन की तिथि बढ़ा दी गई है। जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जायेगी। जर्सी लॉन्चिंग के मौके पर रूबन पाटलिपुत्र टीम के डॉ. अनिल कुमार सिंह, मजेस्टिक कंस्ट्रक्शन के संजय सिंह, अंशुल होम के आकांक्षा ओझा, देवराज ब्रिक्स के संजय कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट और रूबन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सत्यजीत सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह, पवन सिंह, योशिता पटवर्धन, आशीष सिन्हा, जाने-माने कोच संतोष चैपल उपस्थित थे।







