दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से पराजित किया।
शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेलने वाले धवन इस मैच में 61 गेंद की पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये। उनकी इस शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने पांच विकेट पर 164 रन बनाये। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने 29, निकोलस पूरन ने 53, मैक्सवेल ने 32 रन बनाये।
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मंगलवार को यहां 106 रन की नाबाद पारी खेल कर इस टूर्नामेंट में लगातार दो शतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गये।