पटना। यूथ फाउंडेशन के द्वारा बालक/बालिका टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन सचिव सुजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 20 से 27 नवंबर बालक व 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा। इस प्रतियोगिuता में आठ राज्यों से टीमें भाग लेंगी। इसमें बिहार, बंगाल,नागालैंड, बांग्लादेश, नेपाल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,राजस्थान की टीम शामिल हो रही है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच कलर ड्रेस में सफेद गेंद से खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अंक प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लान होगा। टूर्नामेंट के आयोजन में बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जायेगा।
37