बोकारो। मोबाइल ऐप ज़ूम के जरिए कबड्डी एस्सोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड की ऑनलाइन बैठक संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को हुई l
बैठक का संचालन करते हुए संघ के महासचिव बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि लॉकडाउन समाप्ति की घोषणा होते ही वर्ष 2020-21 के लिए राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों से प्राप्त राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए आवेदन पर विचारोपरांत झारखंड राज्य सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता पाकुड़ या बोकारो में, जूनियर दुमका में एवं सब जूनियर गिरिडीह मे आयोजित होंगी l श्री सिंह ने यह भी बताया कि इन प्रतियोगिताओं के अलावा रांची मे गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता तथा देवघर मे JKPL (झारखण्ड कबड्डी प्रीमियर लीग) का आयोजन होगा l
इस ऑनलाइन बैठक में राजीव रंजन मिश्रा, रामप्रवेश सिंह, शक्ति कुमार ,मनोज कुमार, उमर फारूक, हैदर हुसैन, अरविंद कुमार ओझा, श्रीमति अनीता सिंह ,लखी कांत साहू संजय त्रिपाठी, अजय कुमार गुप्ता, एम पी सिंह, संतोष कुमार रामधीन साव, प्रवीण कुमार सिंह मनन विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, रामस्वरूप प्रसाद, धर्मेंद्र देव, गोपाल ठाकुर, रघुनंदन जी,सी डी सिं, तेज,तिलक साहू, एवं सलिल कुमार उपस्थित थे।