26 C
Patna
Sunday, October 20, 2024

IPL : चीनी मोबाइल कंपनी वीवो नहीं होगा स्पांसर !

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले एडिशन में मुख्य प्रायोजक नहीं होगा। वीवो ने यह फैसला चीन के खिलाफ पूरे देश (भारत) में हो रहे प्रदर्शन के बाद लिया गया है। जून में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद से ही कई लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात कही थी।

इसके अलावा आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जब स्पॉन्सर रिटेन करने की बात कही थी, तो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर विरोध जताया था। जानकारी के मुताबिक, कंपनी अगले साल यानी 2021 में स्पांसर रहेगी जो डील 2023 तक चलेगी। इस साल के लिए नए स्पांसर का ऐलान जल्द किया जाएगा।

आईपीएल का 13वां एडिशन यूएई में अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। पहले यह लीग मार्च में भारत में ही खेली जानी थी, लेकिन घातक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे तब स्थगित कर दिया गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights