रांची। योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगामी 2 से 5 अप्रैल तक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में आयोजित 44वीं राष्ट्रीय सबजूनियर और जूनियर योग चैम्पियनशिप को अगले आदेश के लिए स्थगित कर दी गई है। फेडरेशन के महासचिव संजय कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 18 वर्ष के बालक-बालिका लगभग 11 सौ की संख्या में भाग लेनी थी। परन्तु देश में कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है।
दुनिया भर में इस जानलेवा बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण लोग अर्लट मोड में हैं। दुनिया का हर देश इसे देखते हुए बड़े स्तर पर बचाव कार्य में जुटा हुआ है। यही कारण है कि दुनियाभर में कई बड़े खेल प्रतियोगिताएं को रद्द या स्थगित कर दिया गया। श्री झा ने बताया कि देश में समान्य स्थिति बनने पर नयी तिथि की घोषणा की जायेगी। वहीं 24 से 26 मार्च तक आयोजित होनेवाली सीनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी गई है।
23