मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में साई क्रिकेट एकेडमी ने गायत्री क्रिकेट क्लब को 149 रनों से पराजित किया।
गायत्री क्रिकेट कलब ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उन्का निर्णय गलत साबित हुआ। साई क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर मे 207 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। मतीन ने 59,आयुष ने 34, राजा ने 33, हर्षित ने 23 रन बनाये। कुणाल ने 3, विकास ने 2, सुमन ने 2 व राशु ने 1 विकेट झटके।
जवाब में खेलने उतरी गायत्री क्रिकेट क्लब टीम के बल्लेबाज विकेट पर टिकने का प्रयास नहीं किये और टीम को 149 रनों के भारी अंतर से हार खानी पड़ी। राशू ने 13, विकास ने 8 रन बनाये। अक्षत ने 4, आसिफ ने 2, नीतीश ने 2, विनायक ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मतीन को दिया गया। मैच के निणार्यक सचिन एवं रवि थे।
कल का मैच -यंग मेनस क्रिकेट एकेडमी बनाम सुस्ता क्रिकेट कलब