पटना। गुवाहाटी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार ने लॉन बॉल स्पर्धा में एक और कांस्य पदक अपने नाम किया। इस तरह बिहार ने अबतक इस स्पर्धा में कुल चार कांस्य पदक और एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार ने गल्र्स पेयर में स्वर्ण पदक जबकि ब्वॉयज फोर, गल्र्स फोर, ब्वॉयज पेयर और मिक्स ट्रिपल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

बिहार ने मंगलवार को कांस्य पदक मिक्स ट्रिपल स्पर्धा में जीता। निखत खातून, खुशबू कुमारी व जमील अहमद की जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम को सेमीफाइनल तक अपनी टीम को पहुंचाया। सेमीफाइनल में बिहार बंगाल से 12-4 से हार गया। इस तरह बिहार को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।


बिहार लॉन बॉल टीम के साथ महिला कोच के रूप में शांति कुमारी, पुरुष कोच के रूप में मो नासिर गए हुए हैं। पदक विजेताओं को बालिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी सचिव मो मोख्तार ने बधाई दी है।
44