जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग में श्रीराम क्रिकेट क्लब ने राइजिंग क्रिकेट क्लब को 14 रनों से हराया।
टॉस जीत कर राइजिंग क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। श्रीराम क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर में 167 रन बनाये। शुभम ने 30, रौशन ने 26, सोनू ने 20 रन बनाये। हरेंद्र ने चार और आयुष ने तीन विकेट चटकाये।
जवाब में राइजिंग क्रिकेट क्लब की टीम 28.4 ओवर में 153 रनों पर सिमट गई। रिषभ ने 35, अमित ने 28, हरेंद्र ने 21 रन बनाये। कुंदन और शुभम ने दो-दो और रौशन ने एक विकेट चटकाये। शुभम को शानदार खेल के लिए सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।