सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा +2 उच्चतर विद्यालय मुरादपुर में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जूनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में मिल्लत क्रिकेट क्लब ने का मैच डायमंड क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित किया।
डायमंड क्रिकेट क्लब के कप्तान नवीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 129 रन बनाये।
जसविंदर ने 26 रन (21 बॉल), रविन्द्र ने 16 रन (25 बॉल), विष्णु झा ने 15 रन (23 बॉल) बनाये। विक्की ने 5 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट,अदनान ने 4.4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट तथा सौरभ ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में मिल्लत क्रिकेट क्लब ने 22.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना कर मैच जीत लिया। विक्की ने 32 रन(25 बॉल), सत्यम ने 30 रन (35 बॉल) एवं नसीम ने 21 रन (09 बॉल) बनाये। विष्णु झा ने 3.1 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट,जयंत ने 5 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट,संतोष ने 5 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट,मुजीब ने 3 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट तथा मुकेश ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
आज के मैच के निर्णायक कुणाल चौधरी एवं मो अकबर तथा स्कोरर सचिन थे। आज के इस मैच सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत,उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा राजकिशोर चौधरी,पुरुषोत्तम कुमार,अशफ़ाक़ खान,मो केशर,विश्वनाथ कुमार,पंकज कुमार ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे। मैच के सफल संचालन में डमरू,त्रिशूल,बमबम,शिवा,सुमित,श्रवण,नवीन इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।