पटना। सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में कल से 46वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी चैम्पियनशिप आयोजित होगी। यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने दी।
उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिला की टीमें हिस्सा लेंगी। भाग लेने वाली खिलाडिय़ों की अधिकतम उम्र बीस वर्ष निर्धारित की गयी है। जिनका वजन 65 किग्रा से अधिक नहीं होना चाहिए।
लीग कम नाकआउट पद्धति में आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता के मैचों के संचालन हेतु आनंद शंकर तिवारी के नेतृत्व में 50 तकनीकी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु बिहार टीम के गठन हेतु मुख्य चयनकर्ता प्रो कबड्डी लीग फेम राणा रणजीत सिंह मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन ईरान एशियन महिला कबड्डी की विजेता भारतीय टीम की सदस्य रही शमा परवीन को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।