रांची। 65वीं राष्ट्रीय एसजीएफआई वुशु प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार (29 अक्टूबर) से मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में होगी। यह प्रतियोगिता दिनांक 1 नवंबर तक चलेगी।
आज से टीमों का आना जारी हो गया है जिनके बालकों के आवासन की व्यवस्था एथलेटिक्स स्टेडियम में एवम बालिकाओ तथा तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन की व्यवस्था खेल गांव में की गयी है। इनके भोजन की व्यवस्था मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में की गयी है।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया है जो आयोजन सचिव सह जिला खेल पदाधिकारी लातेहार, राज्य खेल समन्वयक श्री उमा जायसवाल एवम श्री देवेंद्र कुमार सिंह -राज्य खेल सलाहकार के दिशा निर्देश मे टूर्नामेंट के सफल संचालन में लगे है।
इस प्रतियोगिता के तकनीकी संचालन के लिए भारतीय वुशु एसोसिएशन के तकनीकि चेयरमैन श्री शम्भू सेठ के नेतृत्व में एक कमिटी गठित की गई है।
कल अपराह्न 1 बजे होगा उद्घाटन समारोह
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह कल अपराह्न 1 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम होंगे। इस अवसर पर निदेशक खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय श्री अनिल कुमार सिंह सहित खेल विभाग एवं झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे।