बासेल। स्टेफानोस सिटसिपास ने शुक्रवार को यहां एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में फिलिप क्राजिनोविच पर मिली 3-6 6-4 6-4 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां वह रोजर फेडरर के सामने होंगे।
फेडरर के खिलाफ यह सत्र में उनकी चौथी भिड़ंत होगी। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी ने नौ बार के बासेल चैम्पियन फेडरर को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मात दी थी। शीर्ष वरीय फेडरर स्विट्जरलैंड के हमवतन स्टैन वावरिंका के अंतिम आठ मुकाबले से हटने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गये थे।
रेली ओपेलका ने रोबर्टो बतिस्ता अगुट को 6-3 3-6 6-3 से मात देकर अपने कैरियर के पांचवें सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर के सामने होंगे जिन्होंने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4 7-6 से हराया।