पटना। कल से रिजर्व बैंक स्पोट्र्स एंड रिक्रिएशन क्लब में प्रारंभ होने जा रही 44वीं बेचन लाल मेमोरियल टीम आफ फॉर ब्रिज प्रतियोगिता में मशहूर ब्रिज खिलाड़ी डा. डीके चौधरी, पूर्व आईएएस यूएन पंजियार, बिहार सरकार में सीनियर आईएएस अधिकारी अमिताभ वर्मा समेत अनेक लब्ध प्रतिष्ठित खिलाड़ी भाग लेंगे। यह जानकारी आयोजन सचिव सत्यवीर सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान इंद्रदेव सिंह मेमोरियल मास्टर पेयर ब्रिज प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इसमें लगभग 60 से अधिक खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता का उद्घाटन कल पूर्वाह्नï दस बजे रिजर्व बैंक आफ इंडिया पटना के क्षेत्रीय निदेशक देवेश लाल करेंगे।