पटना। शुक्रवार से 15 सितंबर तक नालंदा में शुरू होने वाली बिहार राज्य सब-जूनियर (बालक-बालिका) खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पटना जिला टीम की घोषणा संघ के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने कर दी है।
टीम इस प्रकार है-
बालक : रजनीश कुमार, आयुष कुमार, आलोक राज, समर्थ राज, अंकित राज, बालमुकुंद, आकाश, सतीश चौधरी, अनुज कुमार, कृष राज, अमित कुमार, अथर्व आर्यन, कोच-सुधांशु रंजन, मैनेजर-गौतम कुमार।
बालिका : आरती कुमारी, सानिया परवीन, खुशी कुमारी, सिमरन परवीन, अंशु कुमारी, बबली कुमारी, हर्षिता कुमारी, अंकिता, खुशी कुमारी, शालु कुमारी, लाभांशा कुमारी, अंशिका आकृति, कोच-र भा कुमारी, मैनेजर-ईशा भारती।