रांची। झारखंड फुटबॉल संघ के तत्वावधान एवं धनबाद जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बुधवार 4 सितम्बर से सिजुआ फुटबॉल स्टेडियम और बेतिया फुटबॉल मैदान में झारखंड सीनियर अंतर जिला फुटबॉल नाकआउट प्रतियोगिता (Jharkhand Senior Inter District Football Knockout Competition) का आयोजन किया जा रहा है।
झारखंड फुटबॉल संघ के महासचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में जामताड़ा, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू, सरायकेला, खूंटी, चाईबासा, बोकारो, धनबाद, लातेहार, साहेबगंज, धाटशीला, रांची, दुमका, देवधर, चतरा, लोहरदगा, गढ़वा, रामगढ़, सीकेपी, कोडरमा व जेएसए की टीमें भाग ले रही है। चार सितम्बर को जामताड़ा व हजारीबाग, गिरीडीह व गोड्डा, गुमला व पलामू तथा सरायकेला व खूंटी के बीच मैच खेला जायेगा।