18 C
Patna
Saturday, December 21, 2024

आईएसएसएफ विश्व कप: यशस्विनी ने वल्र्ड नंबर-1 को पछाड़ जीता गोल्ड

रियो डी जनेरियो। भारत की यशस्विनी देसवाल ने यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यशस्विनी ने वल्र्ड नंबर-1 यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच को पछाड़ते हुए भारत को नौवां ओलंपिक कोटा दिलाया। इस विश्व कप में भारत का यह पांचवा पदक है।

इससे पहले, अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी, संजीव राजपूत और ईलावेनिल वालारिवन इस प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं। पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन 22 वषीर्य यशस्विनी ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल मुकाबले में 236.7 का स्कोर किया और पहले पायदान पर रही। कोस्तेविच ने भारतीय खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्हें 234.8 के स्कोर के साथ दूसरे पायदान से ही संतोष करना पड़ा। तेजिंदर पाल सिंह तूर ने चेक गणराज्य में गोला फेंक में जीता रजत पदक
सर्बिया की जेसमिना मिलावोनोविच को कांस्य पदक मिला। उन्होंने 215.7 अंक हासिल किए। भारत की अन्नु राज सिंह और श्वेता सिंह इस स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकी।

ओलंपिक कोटा चूके दीपक कुमार
भारत के दीपक कुमार ब्राजील में वर्ष के चौथे और आखिरी आईएसएसएफ विश्वकप राइफल/पिस्टल टूर्नामेंट में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूक गए। दीपक को टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने के लिए अपनी स्पर्धा में कोटा के दावेदार दो प्रतियोगियों में से किसी एक से ऊपर रहना था, लेकिन उन्हें खराब शुरुआत का नुकसान उठाना पड़ा और वह दोनों निशानेबाजों से पीछे रहकर कोटा चूक गए। दीपक ने क्वॉलिफाइंग में 627.9 का स्कोर कर आठवां और अंतिम स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights