पटना। बीसीसीआई के द्वारा आगामी विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए राजधानी के अपोलो हॉस्पीटल में बीसीसीआई द्वारा मेडिकल टेस्ट में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दोनों गुटों के खिलाड़ी पहुंचे हैं और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एज वेरिफिकेशन प्रोटोकॉल ऑफिसर डॉ अभिजीत साल्वी ने दोनों पक्षों के खिलाड़ियों का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए हामी भर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साल्वी ने कहा कि दोनों पक्षों के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग फोल्डर में रिपोर्ट सीओए को सौंपा जायेगा।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन गोपाल बोहरा गुट की ओर 49 खिलाड़ी इस मेडिकल टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जगन्नाथ गुट की ओर से 57 खिलाड़ियों की लिस्ट मेडिकल टेस्ट के लिए सौंपी गई है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति द्वारा पिछले दिनों भेजे गए ई मेल के बाद यह साफ हो गया था कि बिहार में क्रिकेट एसोसिएशन के दो गुट हैं। इन दोनों गुटों (गोपाल बोहरा व जगन्नाथ सिंह गुट) को प्रशासकों की समिति ने कहा है कि आप सक्षम न्यायालय से फैसला लेकर आयें। साथ ही सीओए ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को फंड देने से मना कर दिया है।
इस घटनाचक्र के बाद सीओए ने बिहार के पांच पक्षों बीसीए के दोनों गुट, आदित्य वर्मा (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार), सुबीर मिश्रा (जिला के प्रतिनिधि) और बिहार के पूर्व रणजी कप्तान सुनील कुमार से मुंबई में मुलाकात कर इनका पक्ष जाना था।