पटना। राजधानी के क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी है। खिलाड़ियों और अभिभावकों की डिमांड पर अंशुल क्रिकेट एकेडमी अपना दूसरा ब्रांच जल्द ही पटना में खोलने जा रहा है। शुक्रवार को इस एकेडमी का भूमि पूजन नीति बाग, जगदेव पथ में किया गया।
इस संबंध में अंशुल क्रिकेट एकेडमी के निदेशक राहुल सिंह ने बताया कि खिलाड़ी और अभिभावकों की डिमांड थी कि आप अपनी एकेडमी का दूसरा ब्रांच राजधानी में खोलिए। खिलाड़ियों को नेउरा वाले ब्रांच में जाने में दिक्कत है और बहुत सारे खिलाड़ी बेहतर ट्रेनिंग से वंचित हो जा रहे हैं। यह एकेडमी जल्द ही तैयार हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इस एकेडमी में अत्याधुनिक क्रिकेट की सारी सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में क्रिकेट ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां के खिलाड़ियों को अब बेहतर ट्रेनिंग की आवश्यकता है। अंशुल क्रिकेट एकेडमी यहां के क्रिकेटरों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दृढ़संकल्प है। हम अपनी एकेडमी में न केवल ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं बल्कि उन्हें मैच की सुविधा देते हैं। हमारे यहां दिन-रात कभी प्रैक्टिस कर सकते हैं। साथ ही बीच-बीच में दिग्गजों से स्पेशल ट्रेनिंग और मोटिवेशनल प्रोग्राम चलाया जाता है। भूमि पूजन के मौके पर एकेडमी के मैनेजर संदेश कुमार, सुनील जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।