पटना। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आगामी 29 अगस्त को आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह के लिए 27 खेल के 412 खिलाड़ियों एवं 29 प्रशिक्षक ने अपने- अपने आवेदन जमा किए है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आशीष कुमार सिन्हा द्वारा जारी सूची के अनुसार सामान्य खिलाड़ियों की श्रेणी में 329 खिलाड़ियों ने आवेदन जमा किया।दिव्यांग श्रेणी में 83 खिलाड़ी ने आवेदन किया है।
सामान्य प्रशिक्षक श्रेणी में में पुरस्कार के लिए 28 और दिव्यांग प्रशिक्षक में एक ने आवेदन दिया है।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रेषित आवेदनों की अंतिम रूप से स्कूटनी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह विष्ठ की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा 13अगस्त से की जाएगी। सिन्हा ने कहा कि सम्मान समारोह का आयोजन 29अगस्त को पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में किया जाएगा। प्राप्त आवेदन में रग्बी से सवाधिक 72 खिलाड़ी है। पैरा ओलंपिक में 63 और मूक बधिर में 20 खिलाड़ी शामिल है। हैंडबॉल से 29, कबड्डी से 31, सेपक टाकरा से 33, एथलेटिक्स से 21,कराटे से19, फुटबॉल में 17,बॉल बैडमिंटन में 14, वुशु से 23 खिलाड़ियों ने आवेदन डाला है।
सॉफ्ट टेनिस से 7 और पावर लिफ्टिंग से 2 आवेदन आए है। ताइक्वांडो से 24 खिलाड़ी ने आवेदन दिया है। इसके अलावे अन्य खेलों मेंं भी आवेदन आए है।