रांची, 25 जनवरी। 72वीं सीनियर महिला कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड महिला कबड्डी टीम तेलंगाना के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है, जो 27 से 30 जनवरी तक गाचीबोली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद में संपन्न होगी।
इस संबंध में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम का चयन 18वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। यह प्रतियोगिता जामताड़ा जिला कबड्डी संघ द्वारा 20 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित हुई थी, जिसमें खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय टीम के लिए चयन किया गया।
टीम नेतृत्व और संयोजन
झारखंड टीम की कप्तानी रानी तिग्गा को सौंपी गई है। टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं-प्रियंजलि कुमारी, मनीषा कुमारी, डोली कुमारी, रीता कुमारी, ममता कुमारी, रिया कुमारी, पल्लवी कुमारी, अंजली कुमारी, रूपा कुमारी, धनिता कुमारी, प्रीति कुमारी और प्रियंका हेमाराम। टीम के कोच अजय कुमार गुप्ता और मैनेजर आशा कुमारी हैं।
संघ पदाधिकारियों की शुभकामनाएं
टीम के तेलंगाना रवाना होने से पहले कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन विपिन कुमार सिंह, सचिव मुकेश कुमार सिंह सहित राजीव रंजन मिश्रा, मदन मोहन पांडे, रामप्रवेश सिंह, मदन कुमार राय, उमर फारूक, जवाहर, हैदर हुसैन, टेक्निकल चेयरमेन जगदीश कुमार, टेक्निकल कन्वनर आलोक कुमार, कृष्ण कुमार, सीताराम रजक, नवनीत सोनू समेत अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को जीत की अग्रिम बधाई दी।