क्या है पूरा मामला?
टी-20 विश्व कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की भागीदारी से जुड़ा विवाद अब और गहरा गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत के बाहर अपने सभी मैच कराने की मांग की थी। इस मांग के तहत BCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ बैठक में प्रस्ताव रखा कि उसके सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएं।
ग्रुप बदलने का प्रस्ताव
भारत में मैच खेलने से बचने के लिए BCB ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का सुझाव भी दिया था। इस प्रस्ताव के अनुसार, बांग्लादेश और आयरलैंड के ग्रुप में बदलाव कर मैच स्थलों का पुनर्निर्धारण किया जा सकता था। हालांकि, इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन सकी।
आयरलैंड का स्पष्ट इनकार
क्रिकेट आयरलैंड (CI) ने बांग्लादेश के ग्रुप बदलने के अनुरोध को सिरे से खारिज कर दिया। क्रिकेट आयरलैंड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें ICC से यह स्पष्ट आश्वासन मिला है कि आयरलैंड तय कार्यक्रम से नहीं हटेगा और अपने सभी ग्रुप चरण के मैच निर्धारित स्थल पर ही खेलेगा।
बांग्लादेश का मौजूदा ग्रुप
मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश ग्रुप-C में है, जहां उसके साथ वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली की टीमें शामिल हैं। बांग्लादेश के चार में से तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में प्रस्तावित हैं। यदि ग्रुप बदला जाता है, तो पूरे टूर्नामेंट शेड्यूल में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे।
भारत में खेलने को लेकर चिंता
BCB ने भारत में मैच खेलने से इनकार करते हुए सुरक्षा को अपनी मुख्य चिंता बताया है। बोर्ड के अनुसार, खिलाड़ियों, बांग्लादेशी प्रशंसकों, मीडिया और अन्य हितधारकों की सुरक्षा को लेकर आशंकाएं हैं। BCB की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ICC के साथ बातचीत रचनात्मक, सौहार्दपूर्ण और पेशेवर माहौल में हुई है।
आगे क्या?
आयरलैंड के इनकार के बाद अब फैसला पूरी तरह ICC के हाथ में है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ICC मूल कार्यक्रम को बरकरार रखता है या बांग्लादेश की मांगों पर कोई बीच का रास्ता निकालता है, क्योंकि किसी भी फैसले का असर पूरे टी-20 विश्व कप 2026 के कार्यक्रम पर पड़ेगा।