पटना, 17 जनवरी। वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा अपने प्रशिक्षुओं को दी जाने वाली दूसरे स्कॉलरशिप पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आगामी 30 जनवरी को एकेडमी ग्राउंड पर किया जायेगा। यह जानकारी एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि यह स्कॉलरशिप पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सैयद सबा करीम और उनके भाई सैयद शहजाद करीम और सैयद फैज करीम के द्वारा अपने माता-पिता सैयद अनवर करीम और शाहिदा मलिक की याद में शुरू किया है, जो टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग, किट और अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। स्कॉलरशिप का आकलन एक सत्र के परफॉरमेंस के जरिए किया जाता है।
हेड कोच संतोष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम 30 जनवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे से आयोजित होगा।