बेगूसराय, 17 जनवरी। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चार अलग-अलग स्थानों पर कराई जा रही बेगूसराय अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में डंडारी क्रिकेट क्लब, बछवाड़ा क्रिकेट क्लब, बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब और मटिहानी ग्रामीन क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
गांधी स्टेडियम में नौला क्रिकेट क्लब बनाम बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बछवाड़ा क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 7 विकेट खोकर 263 रन का स्कोर खड़ा किया। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन गौतम ने 71 रन और ज्ञानोदय ने 57 रन बनाये। नौला क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट नीलेश और अरनब ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में नौला क्रिकेट क्लब 148 रन बनाकर सिमट गई। बछवाड़ा की ओर से सर्वाधिक विकेट हर्ष ने 4 और गौतम और सत्यम ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
आरकेसी मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में डंडारी क्रिकेट क्लब ने बरौनी क्रिकेट क्लब को 82 रन से हराया वहीं फर्टिलाइजर के मैदान पर मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया। ग्रीन पार्क उलाव के मुकाबले में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब को 46 रन से हराया।
गांधी स्टेडियम में चल रहे मुकाबले का विधिवत उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, वरिष्ठ क्रिकेटर मो शकील, निराला कुमार, दीपक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।