आरा, 17 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सीएबी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर ग्रीन ने जीत हासिल की।
एचडी जैन कॉलेज में खेले गए मैच में सीएबी ने तेघड़ा क्रिकेट क्लब को 323 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया। वहीं महाराजा कॉलेज परिसर में खेले गए मैच में क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर (ग्रीन) ने भोजपुर क्रिकेट अकादमी (ग्रीन) को 75 रनों से हराकर जीत दर्ज की।
तेघड़ा क्रिकेट क्लब बनाम सीएबी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 374 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
सीएबी की ओर से सुशील कुमार ने सर्वाधिक 96 रन बनाए। इसके अलावा कुंदन राज ने 80 रन नाबाद, सचिन कुमार ने 71 रन नाबाद और आदर्श कुमार ने 78 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। तेघड़ा की गेंदबाजी में आयुष, अमन और कृष्ण को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेघड़ा क्रिकेट क्लब की टीम महज 49 रन पर सिमट गई। शुभम (13 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सीएबी की ओर से कुंदन राज ने 4 विकेट और मोहित कुमार ने 3 विकेट झटके।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कुंदन राज को दिया गया, जिन्होंने नाबाद 80 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट भी चटकाए। उन्हें सुनीत सिन्हा द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान सुनीत सिन्हा, अजय कुमार तिवारी उर्फ मुनमुन तिवारी, अवध कृष्ण शर्मा, राकेश हलचल एवं अरविंद कुमार चौधरी उपस्थित रहे। अंपायर की भूमिका पीयूष कुमार और विश्वजीत कुमार गुप्ता ने निभाई, जबकि स्कोरर प्रिंस पाल का योगदान सराहनीय रहा।
क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर ग्रीन बनाम भोजपुर क्रिकेट अकादमी ग्रीन
आज ही जूनियर डिवीजन का दूसरा मैच महाराजा कॉलेज के प्रांगण में क्रिकेट अकादमी ऑफ भोजपुर (ग्रीन) और भोजपुर क्रिकेट अकादमी (ग्रीन) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बी.सी.ए. (ग्रीन) ने पहले गेंदबाजी चुनी।
निर्धारित 30 ओवर में सी.ए.बी. (ग्रीन) ने 10 विकेट खोकर 180 रन बनाए। नमन कुमार ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली। बी.सी.ए. (ग्रीन) की ओर से प्रथम कुमार ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.सी.ए. (ग्रीन) की टीम 105 रन पर सिमट गई। प्रथम कुमार ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। सी.ए.बी. (ग्रीन) की ओर से आर्यन और अभी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इस तरह सी.ए.बी. (ग्रीन) ने यह मैच 75 रनों से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नमन कुमार को दिया गया। मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर संजय सिंह, मुखिया राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार और आकाश मौजूद रहे। अंपायर की जिम्मेदारी श्रीमन और रितेश ने संभाली, जबकि स्कोरर राजीव कुमार रहे।