पटना, 15 जनवरी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के गठन के लिए चयन समिति की घोषणा कर दी गई है। साथ ही आगामी बीसीए मेंस अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल की भी तिथि घोषित कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने बताया कि पटना जिला अंडर-16 टीम का सेलेक्शन ट्रायल 18 और 19 जनवरी को राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान पर सुबह नौ बजे से होगा। सेलेक्शन ट्रायल के संयोजक धनंजय कुमार होंगे। खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र की मूल और छाया प्रति लानी होगी। साथ में दो फोटो भी लाना होगा।
उन्होंने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल के लिए चयन समिति का गठन कर दिया गया है। सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र कुमार रस्तोगी होंगे जबकि सदस्य के रूप में शाहिन अख्तर और एसएन लाल को रखा गया है। जूनियर वर्ग चयन समिति के चेयरमैन राजीव प्रसाद होंगे। इसमें सदस्य के रूप में सुमन कुमार और संजय कुमार होंगे।
पटना जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने एक बार फिर से पटना जिला क्रिकेट संघ से निबंधित खिलाड़ियों, क्लबों और अन्य को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व पटना जिला क्रिकेट संघ से गैरनिबंधित टूर्नामेंटों से दूरी बना कर रखें। इन दोनों ने कहा कि आप अगर किसी टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं तो उसके बारे में जानकारी हासिल कर लें तभी हिस्सा लें। इन दोनों ने कहा कि क्लबों के पदाधिकारी भी इस पर ध्यान दें कि उनके यहां से रजिस्टर्ड प्लेयर ऐसे टूर्नामेंटों में नहीं खेलें।
रहबर आबदीन ने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ अपने कार्य को पूरी तरीके स्वच्छ, साफ-सुथरा और निष्पक्ष रखने के लिए कृतसंकल्पित है। इन दोनों ने कहा कि सारे सेलेक्शन ट्रायल की प्रक्रिया साफ-सुथरी होगी और टीम का सेलेक्शन पूरी तरह से निष्पक्ष होगा। इन सारी चीजों पर पूरी गंभीरता से नजर रखी जारी है।
चयन समिति
सीनियर
चेयरमैन-नागेंद्र कुमार रस्तोगी, सदस्य-एसएन लाल, शाहिन अख्तर।
जूनियर
चेयरमैन : राजीव प्रसाद, सदस्य-सुमन कुमार, संजय कुमार।