आरा, 12 जनवरी। स्थानीय महाराजा कॉलेज के प्रांगण में चल रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार यानी 12 जनवरी को खेले गए मैच में स्टूडेंट ग्रीन ने अवेंजन क्रिकेट क्लब ग्रीन को 5 विकेट से हराया।
अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 30 ओवर में अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन की टीम सभी विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। टीम की ओर से चंदन कुमार ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सर्वाधिक 87 रन बनाए। स्टूडेंट इलेवन ग्रीन की गेंदबाज़ी प्रभावशाली रही, जहां नित्यम और युवराज ने दो-दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट इलेवन ग्रीन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित सिंह ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए लीग मैच की पहली शतकीय पारी खेली और नाबाद 104 रन बनाए। उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन की ओर से अंकित सिंह ने दो विकेट प्राप्त किए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।
मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर संजय सिंह, राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार एवं आकाश की उपस्थिति रही। अंपायर की भूमिका में रितिक और रोहित कुमार ने अहम जिम्मेदारी निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में अविनाश कुमार ने सफलतापूर्वक मैच संचालन में योगदान दिया।