भभुआ/मोहनियां, 27 दिसंबर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग के तहत रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में विजन यूथ क्रिकेट क्लब ने कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराया, जबकि दूसरे रोमांचक मैच में मेंटोर क्रिकेट एकेडमी ने कुदरा क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से पराजित किया।
विजन यूथ की आसान जीत, वसीम बने प्लेयर ऑफ द मैच
जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गए बारहवें मैच में कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय गलत साबित हुआ। गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में विजन युथ के गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन करते हुए कैमूर यूथ को मात्र 17.1 ओवर में 45 रन पर समेट दिया। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
विजन यूथ की ओर से वसीम अख्तर ने 16 रन देकर 4 विकेट, आदित्य कुमार ने 14 रन देकर 3 विकेट, जबकि इकबाल अहमद और अंकित कुमार ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन युथ ने 6.2 ओवर में 2 विकेट पर 46 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मनीष (नाबाद 23) और राशिद (नाबाद 16) ने टीम को जीत दिलाई। कैमूर यूथ की ओर से आभास तिवारी ने 2 विकेट लिए।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विजन यूथ के वसीम अख्तर को जिला क्रिकेट संचालन समिति के सदस्य एजाज अली ‘गोल्डेन’ ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग अनुभव सिंह और आशिफ अहमद, जबकि स्कोरिंग सौरव कुमार ने की।
रोमांचक मुकाबले में मेंटोर क्रिकेट एकेडमी विजयी
दूसरा मैच महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में कुदरा क्रिकेट एकेडमी और मेंटोर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। कुदरा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 218 रन बनाए।
अभिजीत आनंद ने संकट के समय शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 96 रन बनाए। इसके अलावा अंकित सिंह (33), अनिल (21) और सनम (10) ने उपयोगी योगदान दिया। मेंटोर की ओर से तन्मय श्रीवास्तव और गौरव ने 2-2 विकेट, जबकि शाने अली, पियुष और ऋषिकेश ने 1-1 विकेट लिए।
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेंटोर क्रिकेट एकेडमी ने 29.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरव ने 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि ऋषिकेश ने 64 रन बनाए। तन्मय (24) और लक्ष्य (नाबाद 22) ने भी अहम योगदान दिया। कुदरा की ओर से आयुष कुमार ने 36 रन पर 3 विकेट, जबकि ऋषभ और सनम राज ने 1-1 विकेट लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मेंटोर क्रिकेट एकेडमी के गौरव को जिला टूर्नामेंट समिति के सदस्य योगेंद्र यादव ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग रविशंकर वर्मा और शेषनाथ, जबकि स्कोरिंग विजय सिंह ने की।
आगामी मुकाबला
रविवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में अंडर-14 क्रिकेट लीग का मुकाबला ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब और विजन क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। मैच के दौरान संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी, सीनियर चयन समिति के सदस्य यशवंत सिंह, अन्य खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।