अररिया, 25 दिसंबर। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही अररिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार यानी 25 दिसंबर को खेले गए मैच में जोगबनी क्रिकेट क्लब ने इमरान इलेवन को 2 विकेट से हराया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अर्पित को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इमरान इलेवन की शुरुआत खराब रही। पूरी टीम 27.2 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई। राजा बाबू ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और महज 37 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अभिषेक गुप्ता ने 19 रन बनाए। जोगबनी की ओर से अनिल यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 49 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
नवनीत ने फंसाया पेंच, लेकिन अर्पित ने नैया पार लगाई
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोगबनी क्लब की राह भी आसान नहीं रही। इमरान इलेवन के गेंदबाज नवनीत ने कातिलाना गेंदबाजी (7 ओवर, 19 रन, 4 विकेट) करते हुए मैच का रुख पलटने की कोशिश की। लेकिन दबाव के क्षणों में अर्पित ने 43 गेंदों में 51 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। के.के. साह (27) और आशुतोष (29) ने उनका बखूबी साथ दिया और टीम ने 33.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के अंपायर अनामी शंकर एवं अश्वनी कुमार स्कोरिंग में अंकीत कुमार थे। इस अवसर पर संघ पदाधिकारी एवं सदस्य में चांद आज़मी,ओम प्रकाश जयसवाल, महोतसिम जुबैरी, ग्राउंड्स मैन राजेश आदि उपस्थित थे