पटना, 2 दिसंबर। बिहार क्रिकेट संघ (BCA) ने आगामी बीसीसीआई विजय मर्चेंट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पहले दो मैचों की टीम की घोषणा कर दी है। यह प्रतियोगिता ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में खेली जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को कल सुबह 10 बजे तक बीसीए कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
घोषित टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अरवल के यश राज को टीम का कप्तान तथा शिवहर के विवेक आनंद को उपकप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर के रूप में निशु यादव (जमुई) और पीयूष कुमार (औरंगाबाद) टीम में शामिल हैं।
चयनित खिलाड़ी
अभिनव सिन्हा (पटना)
यश राज कप्तान (अरवल)
विवेक आनंद उपकप्तान (शिवहर)
अर्नव तिवारी (सीवान)
निशु यादव विकेटकीपर (जमुई)
पीयूष कुमार विकेटकीपर (औरंगाबाद)
शिवांश पांडेय (भोजपुर)
श्वेताम कुमार (समस्तीपुर)
सुमित कुमार (जमुई)
उज्ज्वल राज (मधुबनी)
अमन कुमार (खगड़िया)
आगस्त्य कुमार (नालंदा)
राजवीर शर्मा (गया)
मंदीप कुमार ज्ञानी (समस्तीपुर)
अंश अरमान (कैमूर)
सपोर्ट स्टाफ
प्रमोद कुमार कोच
संजय कुमार सहायक कोच
चंदन कुमार एस एंड सी कोच
रवि गोस्वामी – फिजियो
प्रभाकर कुमार – टीम मैनेजर
बीसीए ने बताया कि प्रैक्टिस-कम-कैंप में भाग लेने वाले अन्य सभी खिलाड़ियों को स्टैंड बाय माना जाएगा। चयन प्रक्रिया को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से अंतिम मंजूरी प्रदान की गई।