रांची, 11 नवंबर। मेंस अंडर-23 स्टेट ‘ए’ ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में बंगाल ने बिहार को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। रांची के मेकॉन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आखिरी ओवर तक संघर्ष देखने को मिला। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिस्पर्धी 264/6 रन बनाए, लेकिन बंगाल ने 49.5 ओवर में 267/7 बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
बिहार की ओर से संतुलित बल्लेबाजी प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार टीम की शुरुआत तेज रही। ओपनर अंकुश ने 35 रन (25 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेलकर तेज आगाज़ किया। उनके आउट होने के बाद कुमार श्रेय (39 रन, 45 गेंद) और नमन गौरव (32 रन, 62 गेंद) ने पारी को संभाला। कप्तान पृथ्वी राज (60 रन, 68 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने एक छोर संभाले रखा और मिडिल ऑर्डर में स्थिरता दी।
साथ ही आदित्य राज (48 रन, 51 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। अंत में फहीम अनवर (21 नाबाद) और विकेटकीपर हर्षित (8 नाबाद) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जोड़े।
बिहार की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 264 रन बनाए। टीम की सबसे बड़ी साझेदारी 96 रन की रही, जो पृथ्वी राज और आदित्य राज के बीच हुई।

बंगाल के गेंदबाजों का प्रदर्शन
बंगाल के गेंदबाजों में देबांग्शु पाखिरा सबसे सफल रहे जिन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा प्रयाश रे बर्मन, इरशाद आलम और रवि कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किया। हालांकि, शुरुआत में बिहार के बल्लेबाजों ने रन गति बनाए रखी, लेकिन मिडिल ओवरों में विकेट गिरने से टीम बड़ी पारी नहीं बना सकी।
बंगाल की मजबूत शुरुआत-मिलिंद और सुमित ने जोड़ी जीत की नींव
लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनर मिलिंद मोंडल (59 रन, 80 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और विकेटकीपर सुमित नाग (61 रन, 86 गेंद, 6 चौके) ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
तीसरे ओवर से लेकर 26वें ओवर तक दोनों बल्लेबाजों ने रन गति को नियंत्रित रखा। हालांकि इसके बाद कुछ तेज विकेट गिरे — देबांग्शु पाखिरा (0), प्रयाश रे बर्मन (10) और अनस (54 रन, 60 गेंद) ने पारी को फिर संभाला और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया।
कप्तान शशांक सिंह (51 रन, 48 गेंद, 5 चौके) ने मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन जिम्मेदारी निभाई। आखिरी ओवर में बंगाल को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, जिसे रवि कुमार (10 रन, 2 गेंद) ने छक्का लगाकर पूरा कर दिया।
बिहार के गेंदबाजों की मेहनत पर पानी
बिहार की ओर से आदित्य राज ने 10 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि कुमार श्रेय (1/26), सुमन कुमार (1/51) और बादल कनौजिया (1/40) को भी सफलता मिली। टीम ने 40वें ओवर के बाद वापसी की कोशिश की लेकिन अंतिम ओवरों में रन लीक हो गए।