शेनझेन, 21 सितम्बर। भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चाइना मास्टर्स सुपर 750 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय जोड़ी को रविवार को कोरिया के विश्व नंबर-1 किम वोन हो और सियो सेउंग जे ने सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से हराकर खिताब जीतने से रोक दिया।
भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 14-7 की मजबूत बढ़त से गंवाया और आखिरकार 45 मिनट में हार झेलनी पड़ी। यह लगातार दूसरा फाइनल था जिसमें सात्विक-चिराग उपविजेता रहे। इससे पहले वे हांगकांग ओपन में भी उपविजेता रहे थे, जबकि हाल ही में उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
कोरियाई जोड़ी इस साल अपने नौवें फाइनल में उतरी थी और इससे पहले छह खिताब जीत चुकी थी, जिनमें ऑल इंग्लैंड और इंडोनेशिया ओपन जैसे सुपर 1000 टूर्नामेंट शामिल हैं। फाइनल में उन्होंने एक बार फिर अपने बेहतरीन संयम और रक्षात्मक कौशल से भारतीय जोड़ी पर दबदबा बनाए रखा।
भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों के लिए यह हार निराशाजनक जरूर रही, लेकिन सात्विक-चिराग का फॉर्म उन्हें आने वाले टूर्नामेंटों में खिताब का प्रबल दावेदार बनाता है।