सिमडेगा, 6 सितंबर। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हॉकी सिमडेगा और जिला खेलकूद विभाग, सिमडेगा के संयुक्त तत्वावधान में एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, सिमडेगा में जारी 20वीं मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 के नौवें दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए।
पुरुष वर्ग के मुकाबलों में मास्टर ब्रदर ने संत अन्ना स्कूल सामटोली ए टीम को 1-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किए। वहीं तैसेर सी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीपीएस कोचेडेगा को 7-0 से मात दी। भले ही कोचेडेगा विद्यालय की टीम हार गई, लेकिन कम उम्र के खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
आयोजन के दसवें दिन यानी कल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार 12 घंटे तक कुल 11 मैच खेले जाएंगे। इनमें पुरुष वर्ग के 4 और महिला वर्ग के 7 मुकाबले शामिल होंगे।
चैंपियनशिप को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के सभी पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल की मेडिकल टीम लगातार सहयोग कर रही है। मेडिकल टीम सुबह से लेकर शाम तक मैदान पर तैनात रहकर खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित कर रही है।


 
			        