पटना, 2 अगस्त। सुनील कुमार सिंह बीसीए वापसी बिहार क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व जीएम (क्रिकेट ऑपरेशन) एक बार फिर संघ के साथ जुड़ सकते हैं। इसके संकेत दलीप ट्रॉफी के लिए घोषित पूर्व क्षेत्र की टीम सेलेक्शन में उनकी भागीदारी से मिलने लगी है। हालांकि इसे लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार सिंह को पूर्व क्षेत्र टीम की सेलेक्शन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उन्हें संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी द्वारा भेजा गया था। जब संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का साथ मिल रहा तो फिर दूसरे की क्या जरुरत है।
मिल रही खबर के अनुसार सत्र 2025-26 में बीसीए के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट में खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) के रूप में शामिल पवन कुमार किसी भी आयु वर्ग के कोच बन सकते हैं। ज्यादा संभावना है कि पवन कुमार सीनियर वर्ग का प्रशिक्षक बनाया जाए। पवन कुमार के प्रशिक्षक बनने के बाद वह पद खाली होगा और उसी पद पर सुनील कुमार सिंह का मनोयन हो सकता है, ऐसी चर्चा बिहार क्रिकेट जगत में चल रही है। इस चर्चा को पूर्व क्षेत्र की टीम लिस्ट में बिहार प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने पर बल मिल गया है।
खबर है कि बीसीए के पूर्व जीएम (क्रिकेट ऑपरेशन) सुनील कुमार सिंह बीसीए अध्यक्ष के साथ-साथ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं। इसीलिए उनके बीसीए से एक बार फिर से जुड़ने की खबर को पुख्ता किया जा सकता है। साथ ही सुनील कुमार सिंह के कुछ करीबी लोगों की बीसीए अध्यक्ष से अच्छे संबंध है जो सुनील कुमार सिंह के नाम की सिफारिश कर सकते हैं। इसके अलावा बीसीए भी चाहेगा कि पवन कुमार के प्रशिक्षक बनने के बाद वैसा ही कोई दमदार व्यक्ति खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) के पद पर आये जो बीसीए के क्रिकेट के विकास की गति को आगे बढ़ाने में सही राय दे सके। ऐसे आने वाले समय बतायेगा कि सुनील कुमार सिंह किस रूप में बीसीए से जुड़ते हैं। इस पर बीसीए और सुनील कुमार सिंह की टिप्पणी आनी बाकी है।