धनबाद, 28 जून। धनबाद जिला ओलंपिक संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताह व्यापी खेल आयोजनों के अंतर्गत शुक्रवार को हैंडबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन डीएवी मॉडल स्कूल, सीएफआरआई में किया गया। इस जिला स्तरीय मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
सीनियर टीम ने जीती ओलंपिक दिवस ट्रॉफी
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में सीनियर हैंडबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यूथ एकादश को 13-7 से हराकर ओलंपिक दिवस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम के खिलाड़ी हर्ष कुमार ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में निर्णायक भूमिका निभाई।
बालिका वर्ग में डीएवी मॉडल स्कूल की जीत
बालिकाओं की श्रेणी में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें डीएवी मॉडल स्कूल की टीम ने जिला यूथ एकादश को 10-6 से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। बालिका वर्ग में खिलाड़ियों का संयम और तालमेल देखते ही बनता था।
पुरस्कार वितरण में प्राचार्या रहीं मुख्य अतिथि
प्रतियोगिता के समापन पर हुए पुरस्कार वितरण समारोह में डीएवी मॉडल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
आयोजन में प्रमुख लोगों का योगदान
इस प्रतियोगिता का संचालन धनबाद जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष एवं जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में ए. डी. प्रसाद, कुमकुम चक्रवर्ती, मौसमी बनर्जी और सोनू कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ के अपर सचिव मनोज शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
29 जून को होगा समापन समारोह
धनबाद जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में जारी सप्ताह व्यापी खेल आयोजन का समापन शनिवार 29 जून को होगा। इस दिन डीएवी कोयलानगर में क्रॉस कंट्री रेस तथा दून पब्लिक स्कूल में कराटे सेमिनार एवं स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह संध्या 5 बजे दून पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा।