सोनपुर (सारण), 23 मई। उत्सव मोदी (79 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत अरवल ने श्यामल सिन्हा मेंस अंडर-16 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अरवल ने नालंदा को पांच विकेट से हराया।
स्थानीय रेलवे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस नालंदा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। नालंदा ने 46.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाये। नालंदा की ओर से उज्ज्वल कुमार ने 22, राज गुरु ने 22, अगस्त्या कुमार ने 37,अजीत कुमार ने 17,लक्की नीरव ने 19,तेज प्रताप सिंह ने 44 रन बनाये।
अरवल की ओर से आदित्य कुमार ने 2,यश राज ने 1,रणवीर कुमार ने 1,सुजीत कुमार ने 1, उत्सव मोदी ने 4 और मोहित निषाद ने 1 विकेट चटकाये। जवाब में अरवल ने देव राज (50 रन) और उत्सव मोदी (79 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 30.3 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अतुल शक्ति ने नाबाद 19 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 20 रन बने।
नालंदा की ओर से तेज प्रताप ने 2, लक्की नीरव ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के उत्सव मोदी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 46.3 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट उज्ज्वल 22,राज गुरु 22,अगस्त्या 37, अजीत 17, लक्की 19,तेज प्रताप 44, आदित्य कुमार 2/30, यश राज 1/39,रणवीर कुमार 1/19,सुजीत कुमार 1/22,उत्सव मोदी 4/31, मोहित निषाद 1/41
अरवल : 30.3 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन, देव राज 50, उत्सव 79, अतुल शक्ति नाबाद 19, अतिरिक्त 20, तेज प्रताप 2/47, लक्की नीरव 3/41

