पटना, 13 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए प्रेसिडेंट कप के अंतर्गत मोइनुल हक स्टेडियम में बीसीए ई बनाम बीसीए एफ मुकाबले में रनों की बारिश हुई।
बीसीए ई की ओर से इस मुकाबले में मंगल महरौर और पुनीत यादव ने शतक जमाया। उसके बाद बीसीए एफ टीम की ओर से नमन गौरव और अल्तमिश ने शतकीय पारी खेली। नमन गौरव ने 140 गेंद में 12 चौका व 4 छक्का की मदद से 105 रन जबकि अल्तमिश ने 144 गेंद में 16 चौका व 3 छक्का की मदद से 132 रन बनाये। रनों के पहाड़ के बीच सूरज कश्यप ने 5 विकेट चटका अपना जलवा जारी रखा।
बीसीए ई ने अपनी पारी में निर्धारित 90 ओवर में 6 विकेट पर 420 रन बनाये। बीसीए एफ की टीम 84.5 ओवर में 412 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच ड्रॉ हुआ पर बीसीए ई को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिली।
इस मैच में बीसीए एफ की ओर से नमन गौरव व अल्तमिश के अलावा अश्विनी कुमार ने 32, आकाश राज ने 10, प्रशांत कुमार ने 12,रवि सिंह ने 50, आयुष राज ने 35, अहसन अंसारी ने 10, आदर्श पराशर ने नाबाद 11 रन बनाये।
बीसीए ई की ओर से आयुष आनंद ने 2,सूरज कश्यप ने 5, परमजीत सिंह ने 1 और राशिद रजा ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
बीसीए ई : 90 ओवर में 6 विकेट पर 420 रन, मंगल महरौर 107 रन, अंकित सिंह 55,हर्ष राज 36, फहीम अनवर 44,पुनीत यादव 106,विनीत रावत नाबाद 59, आदर्श पराशर 1/53, ठाकुर देवाशीष 2/80, भानू कुमार 2/93, आदित्य राज 1/64
बीसीए एफ : 84.5 ओवर में 412 रन, अश्विनी कुमार 32, नमन गौरव 105, आकाश राज 10, अल्तमिश 132, प्रशांत कुमार 12, रवि सिंह 50, आयुष राज 35, अहसान अंसारी 10, आदर्श पराशर नाबाद 11, आयुष आनंद 2/41, सूरज कश्यप 5/118, परमजीत सिंह 1/84, राशिद रजा 1/45