पटना, 12 मार्च। सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (Shailendra Kumar Memorial School Cricket Tournament) का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से पराजित किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 11 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट हो गई। हिमांशु राज ने 15 और साहिल आलम ने 14 रन बनाये। सुपर ओवर क्रिकेट क्लब की ओर से अनिमेष राज ने 5, पीयूष ने 3 और प्रिंस दूबे ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में पीयूष के 56 रन की मदद से सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने 4.5 ओवर में 1 विकेट पर 67 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
खिलाड़ियों को डॉ सत्येंद्र नारायण मोहन पासवान और डॉ राजीव कुमार ने पुरस्कृत किया। मंच का संचालन कमेंटेटर सुरेश मिश्रा ने किया जबकि सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के पीयूष को दिया गया।
बेस्ट बैटर करण कुमार, बेस्ट बॉलर अनिमेष राज, बेस्ट फील्डर रुपेश कुमार जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट नीरज कुमार रहे।
आर्यन राज को उदीयमान खिलाड़ी का तारा नाथ मिश्रा स्मृति अवॉर्ड के रूप में दस ग्राम चांदी का सिक्का स्व. तारानाथ मिश्रा के पुत्र रमेश मिश्रा की ओर से प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 11 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट, साहिल आलम 14,हिमांशु राज 15, अनिमेष राज 5/10, पीयूष 3/5, प्रिंस दूबे 2/38
सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी : 4.5 ओवर में 1 विकेट पर 67, पीयूष नाबाद 56, अनमोल 10, आर्यन राज 1/15