पटना, 10 मार्च। 20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 का आज भव्य शुभारम्भ हुआ। बिहार में पहली बार 10 से 12 मार्च तक पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकड़बाग में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी और प्रशिक्षक इसमें शामिल हुए हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन हुए खेल के विजेता खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने मेडल देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली, कोषाध्यक्ष राजू सिंह, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव शिव कुमार पांडे ,एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के रमेश सिंह (मुख्य प्रशिक्षक जूनियर एथलेटिक्स) तथा इस प्रतियोगिता के मैनेजर मोहम्मद शम्सी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
रोमांच और जोश से भरी आज पहले दिन की की प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे:-
बालिका अंडर 18 आयु वर्ष के 3 हज़ार मीटर रेस वाक इवेंट में
हरियाणा की योगिता को गोल्ड मेडल ,उत्तराखंड की
सिमरन गुसैन को सिल्वर तथा मध्यप्रदेश की
रंजन यादव को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला।
बालिका अंडर 18 आयु वर्ष के 400 मीटर दौड़ इवेंट में
क्रमशः
एडविना जेशन – तमिलनाडु – गोल्ड मेडल,
तन्नू -हरियाणा -सिल्वर मेडल तथा
दीपिका – हरियाणा – ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता रही।
बालक अंडर 18 आयु वर्ष में 5 हज़ार मीटर रेस वाक इवेंट में नितिन गुप्ता- उत्तर प्रदेश – गोल्ड मेडल, तुसार पंवार – उत्तराखंड – सिल्वर मेडल तथा ऋतुल परिहार – उत्तराखंड – ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता रहे।
बालक अंडर 18 आयु वर्ष के 400 मीटर दौड़ में क्रमशः साकेत मिंज – झारखंड -गोल्ड मेडल ,सईद साबिर -कर्नाटका – सिल्वर मेडल,
कादिर खान – उत्तर प्रदेश -ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किए
बालिका अंडर 18 आयु वर्ष के शॉट पुट इवेंट में
जॉय बैदवान- पंजाब 14.04 मीटर के साथ गोल्ड मेडल,जैस्मिन कौर – पंजाब – सिल्वर मेडल तथा द्रोणा चौधरी – राजस्थान -ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता रही।
बालक वर्ग के अंडर 18 आयु वर्ष में हेप्टाथलॉन के शॉट पुट इवेंट में
अभिनव श्रीराम – केरला 12.96 मीटर में 665 पॉइंट प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे
जाखड़ राहुल – गुजरात 12.87 मीटर के साथ 659 पॉइंट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहें।
कार्तिक कड़ा – तेलंगाना 12.75 मीटर के साथ 652 पॉइंट प्राप्त कर तीसरे नम्बर पर रहें ।
बालक अंडर 18 आयु वर्ष में डिस्कस थ्रो इवेंट में क्रमशः
निश्चय – हरियाणा 62.14 मीटर के साथ गोल्ड मेडल,
विशाल कुमार – राजस्थान 56.71 मीटर के साथ सिल्वर मेडल,
अखिल कुमार – हरियाणा 54.63 मीटर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया ।
बालक वर्ग के अंडर 18 आयु वर्ष के हाई जम्प इवेंट में क्रमशः
अफरोज अहमद – झारखंड 2.40 मीटर के साथ गोल्ड मेडल,
देवक भूषण – केरला 2.4 मीटर जम्प के साथ सिल्वर मेडल,
हिमांशु कुमार सिंह – झारखंड 2.2 मीटर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किये ।
बालक वर्ग के अंडर 18 आयु वर्ष के 100 मीटर दौड़ में क्रमशः
चिरंथ – कर्नाटका 10 सेकेंड एवं 89 माइक्रो सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल,
फेडरिक रसेल – तमिलनाडु 11 सेकेंड 4 माइक्रो सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल,
दिव्यांश कुमार राज – बिहार 11 सेकेंड एवं 8 माइक्रो सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल के विजेता बने ।
बालिका अंडर 18 आयु वर्ष के 100 मीटर दौड़ में आरती – हरियाणा 12 सेकेंड 23 माइक्रो सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल,
प्रिशा मिश्रा – हरियाणा 12 सेकेंड एवं 24 माइक्रो सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल,
शौर्या अम्बोरे – महाराष्ट्रा 12 सेकेंड 40 माइक्रो सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल की विजेता रही।