पटना, 14 फरवरी। करनाल (हरियाणा) में आगामी 15 फरवरी से आयोजित होने वाली 71वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषित कर दी गई है। यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव विपुल कुमार सिंह ने दी। टीम की कमान नवादा की इंदु कुमारी को सौंपी गई है। बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,सरोज कुमार कुणाल, संयुक्त सचिव आनंद सिंह, अमित कुमार, पंकज कुमार कश्यप, कमल पटेल और कोषाध्यक्ष हरिशंकर ने बिहार टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है।
टीम इस प्रकार है
इंदु कुमारी (नवादा, कप्तान), कोमल कुमारी (पटना), सुरुचि कुमारी (पटना), रिया कुमारी (बेगूसराय), काजल कुमारी (बक्सर), लक्ष्मी कुमारी (पटना), तन्नु कुमारी (वैशाली), रीता कुमारी (पटना), अनुप्रिया कुमारी (नालंदा), दिलखुश कुमारी (बेगूसराय), मुस्कान सिंह (शेखपुरा), गायत्री कुमारी (सीतामढ़ी), चांदनी कुमारी (कोच), अविनाश कुमार (मैनेजर)।