बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैचों में श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट और बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने दिनकर क्रिकेट क्लब को 30 रनों और बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने बलिया को 33 रनों से पराजित किया।
पहला मैच
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और बलिया क्रिकेट क्लब के बीच पहला मैच खेला गया। बेगूसराय नगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट पर 215 रन का स्कोर बनाया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषि सोनी ने 100 रन और राहुल ने 32 रनों का योगदान दिया।
बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक झा ने 3 विकेट और आशिक खान ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करनी उतरी बलिया की टीम 28 ओवर में 10 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी। बलिया की ओर से प्रियांशु ने 52 रन और गुलशन ने 40 रनों का योगदान दिया।
बेगूसराय नगर क्रिकेट की ओर से बंटी ने 3 और कृष्ण अर्क ने 3 विकेट लिए। इस तरह से बेगूसराय नगर क्रिकेट की टीम ने बलिया को 33 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, अजय पासवान और कृष्ण मोहन पप्पू ने संयुक्त रूप से ऋषि सोनी को प्रदान किया।
दूसरा मुकाबला
आरकेसी मैदान पर श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए। वहीं श्री कृष्ण क्रिकेट क्लब की ओर से सिद्धार्थ मिश्रा ने शानदार 110 रन बनाए और वही आफताब हुसैन 74 रन बनाए और सुधांशु कुमार ने 28 रन बनाए।
वही दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु शाह ने 2 विकेट और राम विनीत शरन ने 4 विकेट प्राप्त किया। जवाब में दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम 37 ओवर में 259 रन पर पूरी टीम सिमट गई। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर शिवम राज 46, गजेंद्र ने 45 और रामविनीत शरण ने 38 रन बनाए।
श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक सुधांशु कुमार ने 2 विकेट, सिद्धार्थ मिश्रा ने 2, शुभ ने 2 विकेट और सागर ने 2 विकेट प्राप्त किया। इसके उपरांत श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने दिनकर क्रिकेट क्लब को 30 रनों से पराजित किया। श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के सिद्धार्थ मिश्रा को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। आरकेसी मैदान पर बेगूसराय क्रिकेट क्लब और नौला क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा और वही तेघरा ब्लॉक मैदान पर बरौनी क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।