30 C
Patna
Thursday, November 7, 2024

तीस वर्षों की दीर्घ कालीन लीज पर बीसीए का हुआ Moinul Haque Stadium

नए साल में प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से शिलान्यास के लिए किया जाएगा अनुरोध: सम्राट चौधरी

पटना: आज बिहार के क्रिकेटरों और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए एतिहासिक दिन है, जब विगत 10 वर्षों से मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई/बीसीए को देने के प्रयास को सफलीभूत किया गया। इसके लिए हम बिहार के मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद देते हैं कि उन्होने एतिहासिक निर्णय लेते हुए 650 करोड़ के मूल्य की मोइनुल हक की जमीन को बीसीए को देने का फैसला किया।

ये बातें बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोइनुल हक स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौपे जाने हेतू बिहार सरकार और बीसीए के बीच होने वाले एम ओ यू हस्ताक्षर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि बीसीए अध्यक्ष ने सरकार के निर्णय से बीसीसीआई के सचिव जय शाह को त्वरित अवस्था में अवगत कराकर मोइनुल हक स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम सह स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स बनाने के लिए फंड की उपलब्धता पर सहमति प्राप्त की और इससे बिहार सरकार को अवगत करवाया, जिसके कारण आज हम सब इस एतिहासिक क्षण के गवाह बन रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि बीसीए दो महीने में सभी कार्य को पूरा कर ले ताकि हम सब नए वर्ष में भारत के माननीय प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की उपस्थिति में इस स्टेडियम के नव निर्माण के शिलान्याश कार्यक्रम को कर सके। श्री चौधरी ने बीसीए को निबंधन शुल्क के 37 करोड़ को भी माफ करने की बात को बताया और बीसीए अध्यक्ष से कहा कि बिहार में खेल के वातावरण को बनाए और क्रिकेटरों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाय।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अंतराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम सह स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स के स्टेडियम में 40 हज़ार दर्शकों के बैठने की क्षमता के साथ साथ 76 कारपोरेट बॉक्स, 250 वीआईपी लोगों के बैठने के बॉक्स भी होंगे, जबकि स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, वालीवाल कोर्ट, स्वीमिंग पूल, पाँच सितारा सुविधा युक्त होटल, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉस्टल, रेस्टोरेन्ट, क्लब हाउस सहित अनेक सुविधाएं होगी।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि इस अंतराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम सह स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स के पूरा हो जाने से न केवल खेल क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों को लाभ होगा वल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। श्री नवीन ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि तीन वर्षों में इस स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी टीम खेलती नज़र आएगी।


बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने इस अवसर पर कहा कि बिहार खेल के क्षेत्र में नित नए आयाम को छू रहा है, यह कार्य भी बिहार में क्रिकेट के क्षेत्र में मील का पथ्थर साबित होगा।


इस एम ओ यू के बारे में विस्तार से बताते हुए खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्द्र ने कहा कि यस स्टेडियम बीसीए को 30 वर्षों के दीर्घकालीन लीज पर दिया गया है, जिसमें सात वर्षों तक बीसीए को एक रुपया प्रति वर्ष तथा उसके बाद खर्च और टैक्स काट कर लाभ में पचास प्रतिसत बिहार सरकार को देना होगा।


इस अवसर पर हुए एम ओ यू पर बिहार सरकार की ओर से खेल निदेशक महेंद्र कुमार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किया।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन को, सचिव ज़ियाउल आरफीन ने बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता को, कोशाध्यक्ष अभिषेक नन्दन ने प्रधान सचिव खेल विभाग बी राजेन्द्र को, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी ने सदस्य विधान परिषद अनिल शर्मा को, गवर्निंग कौन्शिल के चेयरमैन संजय सिंह निदेशक खेल महेंद्र कुमार को तथा सी ई ओ मनीष राज ने उप निदेशक खेल विभाग संजय कुमार को पुष्प गुच्छ, मोमेंटों, शाल देकर सम्मानित किया।


बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञपित करते हुए कहा कि इस स्टेडियम सह स्पोर्टिंग काम्प्लेक्स के संदर्भ में सरकार की जो भी अपेक्षा है, उसे बीसीए हर हाल में पूरा करेगा।
इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सभी जिला संघों के प्रतिनिधि व बीसीए सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights