गोपालगंज, 18 अक्टूबर। गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग सीजन 2024—25 की शुरुआत छठ पूजा के तुरंत बाद कर दी जाएगी। गोपालगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव साकेत गिरि ने बताया कि इस बार पुरुष/महिला जिला क्रिकेट लीग विभिन्न मैदानों पर खेला जाएगा।
इस बार जिला की महिला टीम हरेक कैटेगरी में भी बनेगी तो महिला खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी खिलाडियों का नाम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को नहीं भेजा जाएगा। जिले के सभी खिलाडियों को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुल्क के साथ तथा डॉक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी साथ में जमा करना होगा।
निबंधन फॉर्म जमा करने की तिथि 15 से 29 अक्टूबर तक निर्धारित है। इच्छुक खिलाड़ी अपना फॉर्म फेसबुक पेज से भी डाउनलोड कर मानिकपुर स्थित कार्यालय में पुनीत मिश्रा को जमा कर के रशीद प्राप्त करे।फॉर्म जमा तथा कॉल करने का समय सुबह 7बजे से 10बजे तक शाम को 3 बजे से 6 बजे तक।
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें:
1. पुनीत मिश्रा, मोबाइल नंबर 7543068979
2. राहुल गिरि, मोबाइल नंबर 7321831663/6204978024