रांची, 16 सितंबर। भारतीय एथलेटिक संघ, नई दिल्ली के निदेश के आलोक में झारखंड एथलेटिक्स संघ एवं रामगढ़ एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 28 एवं 29 सितंबर 2024 को रामगढ़ के रजरप्पा,डीएवी मैदान स्टेडियम में दो दिवसीय 18वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयु वर्ग अंडर-14 वर्ष,16 वर्ष,18 वर्ष, 20 वर्ष आयु वर्ग के लिए विभिन्न स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के सभी 24 जिला के लगभग एक हजार खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। इस प्रतियोगिता से चयनित एथलीट आगामी 7 से 9 अक्टूबर को भुवनेश्वर में आयोजित 35वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें। 18वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले राज्य के सभी तक आन लाइन इंट्री भेजना अनिवार्य होगा। इसके लिए सभी एथलीट का AFI UID ID होना आवश्यक है। सभी जिला की टीम 27 सितंबर, 2024 की शाम तक रजरप्पा स्टेडियम में रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे।