17 C
Patna
Monday, December 23, 2024

मधेपुरा जिला स्तरीय School Sports प्रतियोगिता संपन्न

मधेपुरा, 4 सितंबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का समापन बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम में सहायक समाहर्ता, मधेपुरा सुश्री कृतिका मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए सहायक समाहर्ता सुश्री कृतिका मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं मधेपुरा जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर रौशन करने की कामना की।

वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के अंतिम दिन बी.पी मंडल इंडोर स्टेडियम में अंडर-19 बालिका एवं बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता तथा बीएन मंडल आउटडोर स्टेडियम में अंडर-19 क्रिकेट चयन ट्रायल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि अंडर-19 बालक वर्ग में महावीर रानीपटी +2 विद्यालय टिकुलिया बिशनपुर कुमारखंड में 24 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। जबकि जय लाल +2 विद्यालय सपरदह पुरैनी 23 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहे। अंडर 19 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया ने 26 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। उपविजेता देवनारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी पट्टी सुखासन 08अंक प्राप्त किये।

अंडर 17 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया 29 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया जबकि ग्रीनफील्ड सिंहेश्वर 25 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही।

अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया ने 31 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन 05 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही।

अडर 14 बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मलिया ने 31 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा 7 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही।

अंडर 14 में बालक वर्ग माया विद्या निकेतन ने 18 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया जबकि देव्ययन्ती शत्रुघ्न एकेडमी ने 8 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही।

अंडर 14 बालिका वर्ग में बैडमिंटन में श्रेयसी राज नरथुवा भागीपुर प्रथम,प्ररधी प्रिया किरण पब्लिक स्कूल द्वितीय,
काब्या किशोर दार्जिलिंग पब्लिक मधेपुरा तृतीय, अंडर 17 बालिका वर्ग में राज्य लक्ष्मी तरहा ढंडढारी प्रथम, ख्याती कुमारी माया विद्या निकेतन द्वितीय, काजल कुमारी ग्रीनफील्ड सिंहेश्वर तृतीय, अंडर 19 बालिका वर्ग में राशी कुमारी पार्वती विज्ञान महाविद्यालय प्रथम, अंजलि कुमारी देवी मध्य विद्यालय जीवछपुर द्वितीय, शिवानी कुमारी देवी साह मध्य विद्यालय जीवछपुर तृतीय,
अंडर 14 वालीबॉल में विजेता दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा उपविजेता ग्रीन फील्ड स्कूल सिंहेश्वर।

अंडर 17 वालीबॉल में
विजेता ग्रीन फील्ड स्कूल सिंहेश्वर
उपविजेता दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा।

अंडर 19 वालीबॉल में
विजेता आर भी एम +2 विद्यालय कलासन चौसा
उपविजेता एन के +2 विधालय आलमनगर
कार्यक्रम में श्रीमती विजेता रंजन सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई मधेपुरा, अवनीश कुमार सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग मधेपुरा, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह निजी विद्यालय कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव रोशन कुमार,शारीरिक शिक्षा शिक्षक अमरेंद्र कुमार अमर,कैलाश कुमार कौशल,दिलीप कुमार विमल कुमार भारती,मनोज कुमार,दुर्गानंद प्रसाद,गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार ,मिथुन कुमार,विकास कुमार,रामानुज यादव,अंकित कुमार,सौरव कुमार सुगंध कुमार,अंकित कुमार, अमित टुडू कार्यालय लिपिक विनय कुमार सिंह, सहायक रत्नेश कुमार, संतोष कुमार सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights