Friday, March 14, 2025
Home बिहारअन्य सूबे के Sports Minister सुरेंद्र मेहता ने कहा-खेल के विकास के लिए हरसंभव जरुरत होगी पूरी

सूबे के Sports Minister सुरेंद्र मेहता ने कहा-खेल के विकास के लिए हरसंभव जरुरत होगी पूरी

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 3 सितंबर। राज्य के खेल और खिलाड़ियों को मजबूती प्रदान करने और उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार संकल्पित है। इसके लिए बड़े शहरों ही नहीं हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है और वहां खेल संसाधन भी उपलब्ध होंगे। अब गांवों से भी खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितीज पर राज्य का नाम रौशन करेंगे। उक्त बातें मंगलवार को बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह के दौरान कही।

स्थानीय ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में आयोजित इस सम्मान समारोह के दौरान खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि राज्य के खिलाड़ी अपनी हर चिंता को छोड़ केवल खेल पर ध्यान दें। राज्य सरकार उनकी खेल समस्याओं को दूर करेगी। राजगीर में खेल अकादमी की शुरुआत हो चुकी है। कई जगह एकलव्य सेंटर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे हैं। खेलो इंडिया का प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है। इन सभी जगहों में ट्रेनिंग पा आगे का सफर तय कर सकते हैं।

सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह की शुरुआत खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, स्कूल के सीओओ अमन कुमार, प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाया। विशेष अतिथि के रूप में अवन्तिका विष्ट और राजविंद्र कौर मौजूद थीं। सबों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने बुके, शॉल और स्मृति चिह्न समर्पित कर किया।

इस मौके पर बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि खेल समेत जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए कभी भी आप शार्टकट विधि का प्रयोग न करें। आप अगर ईमानदारी से कठिन मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों को कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आप ही में से कल कोई विश्व कप, एशियाड एवं ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है, इसलिए पूरी मेहनत करें।

स्कूल के सीओओ अमन कुमार ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों के लिए स्कूल के द्वार हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर अपने बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य अच्छी गतिविधियों में आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करता है। खेल समेत अन्य क्षेत्रों में विकास के लिए भी स्कूल और सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है। स्कूल के बच्चों ने कई शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया।

इस सम्मान समारोह में वरीय क्रिकेट कोच देवकी नंदन दास को सिपाही भगत खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा खेल संघों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ी सम्मानित हुए। पूरा कार्यक्रम सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ।

सम्मानित होने वालों की सूची
सिपाही भगत खेल रत्न अवार्ड-देवकी नंदन दास।

सम्मानित होने वाले विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी व कोच

सैयद इम्तियाज हुसैन ( सचिव, बिहार फुटबॉल संघ), रवि सिंह (कोच, बास्केटबॉल), संजय तिवारी (कोच, हॉकी), विशाखा बेनेडिक्ट (तैराकी), राजीव रंजन (वॉलीबॉल), राहुल दास (टेबुल टेनिस), अनुराग भूवलाका (शूटिंग), विनोद कुमार (बॉल बैडमिंटन), नवीन कुमार (क्रिकेट), सुभाष कुमार (कराटे), सनोज कुमार (तीरंदाजी), अभय (शतरंज), श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन)।

सम्मानित होने वाले प्लेयर
हिमांशु हरि (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), विवेक कुमार (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), रिषभ राज (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), प्रतीक आर्या (अंडर-23 बिहार स्टेट क्रिकेटर), विक्रम कुमार (तीरंदाजी), अंशु कुमारी (हैंडबॉल), सूयश मधुप (बैडमिंटन), अजय कुमार मुन्ना (शूटिंग), प्रीति प्रिया (महिला क्रिकेट), दीपांजलि रानी (महिला क्रिकेट), नंदनी पंडित (महिला क्रिकेट), अंतरा राय (नेशनल सॉफ्टबॉल), प्रज्ञा सिंह (नेशनल सॉफ्टबॉल), रोहित कुमार सुरी (पिकबॉल), भूमि गुप्ता (पिकबॉल), योगिता कुमारी (सॉफ्ट टेनिस), दीप्ति (मिनी गोल्फ), शेखर कुमार (सॉफ्ट टेनिस), सत्यम वत्स (बैडमिंटन), सुरुचि पांडेय (कबड्डी), खुशी कुमारी (वॉलीबॉल), आरती कुमारी (सेपक टाकरा), खुशी कुमारी (फुटबॉल), कुंदन कुमार (रॉलबॉल स्केटिंग), शशिकांत (बॉल बैडमिंटन), प्रीति राज (कराटे), किरण कुमारी (लांग जंप), वर्षा सागर (सॉफ्टबॉल), एकलव्य शर्मा (टेबल टेनिस), निमिषा राजपूत (कबड्डी), रक्षिका राजेश (ताइक्वांडो), अंकज कुमार (हैंडबॉल), राजीव रंजन (बैडमिंटन)।

सम्मानित होने वाले ओपन माइंड ए बिरला स्कूल दानापुर के शिक्षक व विद्यार्थी

शिक्षक गण : करणधीर शर्मा (एथलेटिक्स), पूनम पांडे (खो-खो), सत्यजीत आदित्य (कैरम), राहुल कुमार (जूडो), नीतीश कुमार उपाध्याय (सॉफ्ट टेनिस), भानू प्रसाद (बास्केटबॉल)।

छात्र व छात्राएं: स्वेतांक, सभ्य राय, दीपांशु राज, अभिराज, हिमान्या सिंह, श्रेया, सक्षम कुमार (जूडो), प्रथम चक्रवर्ती (शूटिंग), अनुष्का अजय, रिषभ राज, यथार्थ यशस्वी (सभी एथलेटिक्स), देव किसलय, देवेन आर्यन, शौर्या सिंह, रक्षित शौर्या (सभी कबड्डी), प्रणय (लॉन टेनिस), आर्या पराशर (सॉफ्ट टेनिस), प्राज्जवल गिरि (‌स्केटिंग), सिद्धांत कुमार (स्केटिंग)।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights