पटना, 31 अगस्त। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम क्रिकेट ऑपरेशन और सीईओ ने पिछले वर्ष बिहार टीम के साथ गए सपोर्टिंग स्टॉफ के साथ बैठक की और उनसे फीडबैक लेकर जानने का प्रयास किया कि और बेहतर कैसे किया जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील सिंह, सीईओ मनीष राज के अलावा अंडर-16 बालक वर्ग के कोच राजू वाल्श, सीनियर कोच प्रमोद कुमार, अंडर-23 व अंडर-19 कोच अशोक कुमार, एसपी नरोत्तम, ट्रेनर अभिषेक आनंद, महिला टीम के कोच सुमित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

बैठक के दौरान सबों ने टीम के परफॉरमेंस में सुधार और बेहतरी के लिए अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर बीसीए द्वारा अमल करने का अमल करने का वादा और भरोदा दिलाया गया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन इसके पहले भी सपोर्टिंग स्टॉफ से फीडबैक लिया था। ऐसे भी सीजन की समाप्ति के बाद मैच रिपोर्ट सपोर्टिंग स्टॉफ द्वारा दिया जाता है।
सूत्रों से पता चला है कि नये सीजन के सपोर्टिंग स्टॉफ के लिए बीसीए में मंथन जारी है और जल्द ही इस पर मुहर लगेगी।