28 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

प्रदर्शनी वेटरन Football Match में राज मिल्क बना चैंपियन

पटना, 16 अगस्त। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक वी.एन.शर्मा इन्स्टीच्यूट के फुटबॉल मैदान आयोजित एकदिवसीय प्रदर्शनी वेटरन फुटबॉल मैच में राज मिल्क ने दानापुर रेल मंडल डीएसए, खगौल टीम को 2-1 से हराया।

खेल के  पहले हाफ में 14 वें मिनट में राज मिल्क के खिलाड़ी अविनाश ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद रेल मंडल टीम के कप्तान मो.आसिफ ने अपने खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए गोल करने के लिए प्रेरित किया पर वह असफ रहे।

खेल के दूसरे हाफ के 9वें  मिनट पर रेल मंडल के मनोज के पास पर फैयाज ने गोल में मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद राज मिल्क के खिलाड़ियों ने आक्रामक रणनीति अपनाई। खेल के 61वें मिनट में अविनाश ने अपना और टीम के लिए दूसरा गोल दाग कर राज मिल्क को 2-1 से आगे कर दिया जो अंत तक कायम रहा।

मैच के विजेता एवं उप विजेता टीमों के खिलाड़ियो को मुख्य अतिथि खगौल नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार ने पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज मिल्क टीम के कप्तान सत्येन्द्र कुमार को मिला। इस मैच के आयोजन में डीएसए के महासचिव श्यामबाबू सिंह,सहायक महासचिव प्रदीप कुमार की भूमिका अहम रही। उद्घोषणा ब्रजेश कुमार ने की।
डीएसए की ओर से खेलने वाले वेटरन खिलाड़ी उपेन्द्र सिंह,मो.शहाबुद्दीन,शंकर पासवान,पप्पू सिंह,तनबीरूल हक,गोपाल पासवान,सत्येन्द्र इत्यादि थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights