पटना, 25 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण पखवाड़े के तहत बुधवार को प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में पटना के फ्रेजर रोड स्थित कैपिटल टावर के पीछे फ्रेजर रोड में पौधारोपण किया गया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर पूरे प्रदेश में “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। श्री राजू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में अपना जीवन समर्पित कर दिया है इसी लिए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ उनके आवाहन पर पौधारोपण पखवाड़े का आयोजन कर रही है जिससे समाज के लोग भी पौधारोपण हेतु जागरूक हो और अधिक से अधिक पौधारोपण करे। उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के विकास कुमार सिंह, आनंद सिन्हा, मोहित श्रीवास्तव, ऋषभ सर्वहारा, राजेश रौशन, सुखलाल मार्डी, चन्दन कुमार, किट्टू उर्फ सुनिधि रौशनआदि लोग उपस्थित थे।